वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातक. महाविद्यालय डाकपत्थर में सत्र 2023-24 के अंतर्गत मेधावी छात्रवृत्ति योजना की संयोजक, वाणिज्य विभाग की विभागप्रभारी श्रीमती पूजा राठौर के द्वारा स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, इसके साथ ही स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के कला, विज्ञान, वाणिज्य विभाग के सभी विषयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति बांटी गई।
मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि, महाविद्यालय संरक्षक, प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल द्वारा बताया गया कि छात्रवृत्ति हेतु कुल 7,14000 (सात लाख चौदह हजार) धनराशि प्राप्त हुई, जिसमें महाविद्यालय में 43 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।
प्राचार्य ने समस्त छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक होने एवं भविष्य निर्माण के प्रति प्रशस्त होने की सलाह दी।
उन्होंने कहा जिस प्रकार से मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त हो रही है, इसी प्रकार से छात्र छात्राएं यदि मेहनत ज्यादा करें तो इसकी संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
श्रीमती पूजा राठौर ने बताया कि अब तक 39 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त हो गई है और 04 छात्र-छात्राओं को भी जल्द छात्रवृति प्राप्त हो जाएगी।
इसके अतिरिक्त पूर्व में आयोजित ऑनलाइन मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय के 06 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त हो चुकी है।
संयोजक ने बताया कि छात्रवृत्ति छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए अध्ययन करने की संभावनाओं को बढ़ाती है, जिससे वह अपनी शैक्षिक और व्यक्तिगत लक्ष्य की प्राप्ति में और अधिक समर्थनवान हो सके।
आज इसी क्रम में महाविद्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं में सोनिया चौहान, ऋतिक श्रीवास्तव एवं आबिदा एम कॉम द्वितीय वर्ष, सुजाता,दीपिका राठौड़ एम ए हिंदी द्वितीय वर्ष, राहुल तोमर, रितिका राठौड़, एम ए अंग्रेजी द्वितीय वर्ष, प्रांजल जोशी, अंजू नेगी, एवं साक्षी एम ए इतिहास द्वितीय वर्ष, साक्षी रोहिल्ला एम ए राजनीति विज्ञान द्वितीय वर्ष, पारुल एवं दिव्या सिंह एमएससी गणित द्वितीय वर्ष,सीमा राणा, रुचि कोटनाला, शगुन एमएससी रसायन विज्ञान द्वितीय वर्ष, आरती, प्रियंका एवं ऋषिका चौहान एमएससी भौतिकी विज्ञान द्वितीय वर्ष को मेधावी छात्रवृत्ति हेतु चयन होने पर आज महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया एवं शुभकामना संदेश दिया गया ।
महाविद्यालय परिवार समस्त मेधावी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देता है।