वीर शहीद केसरी चन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डाकपत्थर, विकासनगर, देहरादून में आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को बी एड विभाग एवं भौतिकविज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम बी एड विभाग द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रो० जी० आर० सेमवाल व महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो० आर० एस० गंगवार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को मनाने का कारण बताते हुए विज्ञान के गुण एवं दोषों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विज्ञान का संतुलित व सकारात्मक प्रयोग ही जन कल्याण को बढ़ावा देने में सहायक है।
प्रोफेसर गंगवार ने कहा कि विज्ञान आदि काल से ही विद्यमान है,और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
बी एड के सभी छात्र/छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया,छात्रों को वैज्ञानिकों के नाम के आधार पर 8 समूह सी वी रमन, न्यूटन, एडिसन, आर्कमिडीज, आइंस्टीन, मैडम क्यूरी, आर्यभट्ट आदि में विभाजित किया गया, जिसमें प्रत्येक समूह के द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये गये तथा विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को दैनिक जीवन से जोड़कर रोचक व सरल तरीके से प्रयोगात्मक तरीक़े से प्रस्तुत भी किया गया।
कार्यक्रम का समापन बी एड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रुचि बहुखण्डी द्वारा किया गया, जिसमे उन्होंने बताया कि विज्ञान दिवस की इस वर्ष की थीम “विकसित भारत हेतु स्वदेशी तकनीक” रखा गया है।
इसके साथ ही उन्होंने स्वदेशी तकनीकी के प्रयोग एवं महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया और कहा कि विज्ञान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य जन जन में वैज्ञानिक संचेतना व सोच को विकसित करना है।
उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए इसके सही प्रयोग की कामना करते हुए सभा में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अवसर पर बी एड विभाग से श्रीमती प्रिंसी कर्णवाल, डॉ कविता बडोला, श्री जनार्दन नौगाई, श्री अभिषेक गौड़, श्रीमती दीपमाला धीमान, कर्मचारी वर्ग में श्री विरेन्द्र भाटी व बी एड संकाय के छात्र छात्राओं में निखिल, प्रवेश, रोहित कुमार, सारिका, रमन, अमित, सुमित जोशी, प्रकाश, साक्षी प्रजापति, रीना , कृतिका, अंतरा, अमित, शिवानी तोमर, शुभांगी, साधना, सानिया, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में भौतिक विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ योगेश भट्ट द्वारा विज्ञान के छात्र व छात्राओं के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 के उपलक्ष में भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम USERC देहरादून के तत्वाधान में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुरभि बी एस सी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान आँचल एम एस सी द्वितीय सेम व तृतीय स्थान अमीषा एम एस सी चतुर्थ सेम ने प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ईशा चौहान एम एस सी चतुर्थ सेम, द्वितीय स्थान ऋषिका एम एस सी चतुर्थ सेम व तृतीय स्थान मनीष बी एस सी द्वितीय सेम ने प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में डॉ आर एल केष्टवाल, डॉ विनोद रावत एवं डॉ प्रवेज़ आलम रहे। प्राचार्य द्वारा सभी विजेता प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामना दी गई ।