नवल टाइम्स न्यूज़, 31 मई 2024:  आज विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में हस्ताक्षर कार्यक्रम तथा छात्र-छात्राओं द्वारा धूम्रपान निषेध पर विभिन्न प्रकार के चार्ट बनाकर एंटी ड्रग सेल डाकपत्थर महाविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया तथा धूम्रपान से होने वाली समस्त बीमारियों से खुद को एवं समाज को दूर रहने हेतु संदेश दिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल ने कहा कि धूम्रपान न सिर्फ एक व्यक्ति को बीमारी से ग्रसित करता है बल्कि यह समस्त समाज के लिए एक अभिशाप है देश में प्रतिवर्ष धूम्रपान से हजारों लोगों की जान चली जाती है तथा हजारों लोग टीवी जैसी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं यदि समाज से टीवी समाप्त करना है तो धूम्रपान से समाज को जागरुक एवं दूर करना होगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार, डॉ आर एल केष्टवाल, डॉ विनोद रावत, डॉ आरपी बडॉनी, डॉक्टर परवेज आलम, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ अमित गुप्ता, डॉ निरंजन,डॉक्टर माधुरी रावत, प्रोफेसर अरविंद अवस्थी, डॉक्टर राकेश मोहन नौटियाल, डॉक्टर अविनाश भट्ट, महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉक्टर दीप्ति बगवाड़ी आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन कॉलेज एंटी ड्रग् सेल प्रभारी डॉक्टर योगेश भट्ट ने किया, उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में प्रत्येक माह नशा मुक्ति पर कार्यक्रम कराया जाता है।