October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डाकपत्थर महाविद्यालय में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत मनाया गया हरेला पर्व

Img 20240719 Wa0006

19 जुलाई 2024: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी एस नेगी के दिशा निर्देशन में स्वच्छ गंगा मिशन,नमामि गंगे उत्तराखंड के तत्वाधान में नोडल अधिकारी डॉक्टर आर पी बडोनी के द्वारा हरेला पखवाड़ा के अंतर्गत हरेला पर्व संपन्न किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित कर किया गया जिसमें उन्होंने पौधों के प्रति समान भाव रखने हेतु प्रेरणात्मक संदेश दिया।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझाया हमारे जीवन के महत्वपूर्ण कारणों में एक कारण वृक्ष भी है, यदि इनका अस्तित्व मिट गया तो हमारे अस्तित्व पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाएगा। इसके साथ उन्होंने प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र-छात्राओं को पौधों को बचाए रखने, उन्हें सुरक्षित रख उन्हें बड़ा करने हेतु भी प्रेरित किया ।

नोडल अधिकारी डॉक्टर बडोनी ने समस्त छात्र-छात्राओं को व्याख्यान के माध्यम से पौधारोपण के महत्व, विशेषता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से समझाया एवं इसके साथ ही समस्त छात्र छात्राओं को पौधारोपण हेतु शपथ भी करवाई। संबोधन के पश्चात प्राचार्य द्वारा

फलदार एवं आयुर्वेदिक पौधारोपण का शुभारंभ किया गया। फलदार पौधों में जामुन व अमरूद के पौधे एवं आयुर्वेदिक पौधों में तेजपत्ता, हरसिंगार बहेड़ा, हरड़ आदि का पौधारोपण महाविद्यालय परिसर में किया गया।

पौधारोपण करने में नव प्रवेशित छात्र छात्राएं, छात्रसंघ पदाधिकारी, प्राध्यापक वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग आदि ने उपस्थिती दी एवं पौधों को बचाने का वचन भी दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक वर्ग में प्रोफेसर आर एस गंगवार,डॉ राखी डिमरी, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ हिमांशु, मीडिया प्रभारी डॉक्टर दीप्ति बगवाड़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन आदि ने उपस्थिति दी।

About The Author