वीर शहीद केशरी चंद राजकीय स्नात महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में शहीद हुए वीर सैनिकों को याद किया गया एवं उनके सम्मान में शौर्य दीवार पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किये गये।

26 जुलाई को प्रति वर्ष मनाया जाने वाला कारगिल दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय वीर सनिकों की स्मृति में मनाया जाता है। इस साल इसकी 25वीं वर्षगांठ है।

कार्यक्रम की अगवानी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डीएस नेगी के द्वारा की गई।

शहीदों को नमन करने के लिए वरीष्ठ प्राध्यापक वर्ग में प्रोफेसर आरएस गंगवार, डॉक्टर राखी डिमरी, मुख्यशास्ता डॉ रोशन केष्टवाल, डॉक्टर आरपी बडोनी, डॉक्टर प्रेम सिंह चौहान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, छात्र संघ पदाधिकारी श्री आशीष बिष्ट, श्री तुषार कपूर, श्री राहुल तोमर, कुमारी पलक आदि उपस्थित रहे।