वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज कला एवं विज्ञान वर्ग के अंतर्गत शिक्षा शास्त्र,संस्कृत, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं गणित विभाग के अंतर्गत विभागीय परिषद का गठन किया गया।

जिसमें शिक्षा शास्त्र में विभाग प्रभारी डॉ निरंजन कुमार प्रजापति एवं श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में अध्यक्ष पद पर तुषार कपूर, उपाध्यक्ष पद पर रितिका चौहान, सचिव पद पर शहजाद, सह सचिव पद पर दिगंबर, कोषाध्यक्ष पद पर गुलाब सिंह चौहान का चयन किया गया।

वहीं संस्कृत विभाग में विभाग प्रभारी प्रोफेसर आर एस गंगवार एवं सह संयोजक डॉ एम पी नौगांई के निर्देशन में अध्यक्ष पद पर हरीश नौटियाल, उपाध्यक्ष पद पर कशिश, सचिव पद पर प्रदीप बिष्ट, उपसचिव पद पर कुमारी साक्षी, विषय प्रमुख पद पर राजेश चौहान एवं कोषाध्यक्ष पद पर कुमारी काजल चौहान का चयन किया गया।

वनस्पति विज्ञान विभाग में विभाग प्रभारी डॉ राखी डिमरी के दिशा निर्देशन में अध्यक्ष पद पर विवेक पुरोहित, उपाध्यक्ष पद पर वेदंशी चौहान, सचिव पद पर मोहित पाल, सह सचिव पद पर अभिषेक पांचाल, कोषाध्यक्ष पद पर निधि महावर एवं सदस्य के रूप में पार्वती, स्मृति, मुस्कान, अमरजीत का चयन किया गया।

गणित विभाग में विभाग प्रभारी डॉ रोशन केस्तवाल के नेतृत्व में अध्यक्ष पद पर शिवानी गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर कबीर अली, सचिव पद पर आयुष वर्मा, सह सचिव पद पर ट्विंकल एवं कोषाध्यक्ष पद पर गोपाल का चयन किया गया।

अंत में जंतु विज्ञान विभाग में डॉक्टर डी के भाटिया के निर्देशन में अध्यक्ष पद पर अमरजीत चौहान उपाध्यक्ष पद पर विवेक पुरोहित सचिव पर पद पर प्रीति वर्मा सचिव पद पर शीतल कोषाध्यक्ष पद पर मोहित का चयन किया गया।

महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ आर एस गंगवार के द्वारा समस्त प्राध्यापकों को विभागीय परिषद गठन करने का आदेश जारी हुआ, जिस के क्रम में सर्वप्रथम हिंदी ने तथा इसके पश्चात अन्य विषयों का परिषदीय गठन निरंतर जारी है।

परिषदीय गठन के उपरांत सभी विषयों के विभाग प्रभारियों द्वारा चयनित कार्यकारिणी को विभाग में संपन्न होने वाले कार्य/दायित्व, प्रतियोगिताएं पठन-पाठन, एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों आदि में प्रतिभाग करना एवं महाविद्यालय में अनुशासन व शांति व्यवस्था बनाए रखने संबंधी संदेश भी दिया गया।

About The Author