भारत स्काउटस एवं गाइडस उत्तराखंड द्वारा आयोजित बेसिक/ एडवांस रोवर स्काउट लीडर/रेंजर लीडर का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 21 अप्रैल 2023 से 27 अप्रैल 2023 तक प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपालपानी देहरादून में आयोजित किया गया।

जिसमें प्रदेश भर के 51 डिग्री कॉलेज के प्रोफेसरों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून के प्राध्यापक डॉ विनोद सिंह, रोवर लीडर एवं डॉ माधुरी रावत, रेंजर लीडर द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया।महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल द्वारा दोनों प्राध्यापकों को उनके सफलतापूर्वक प्रशिक्षण संपन्न किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्काउट एवं गाइड में सम्मिलित होने के लिए प्रेरणा देने के लिए कहा गया ।

दोनों लीडर्स द्वारा प्राचार्य को भेंट स्वरूप स्काउटिंग स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में रोवर विंग के एल ओ सी प्रोफ सतेंद्र कुमार, ए एल ओ सी मंगल पांडे, एडवोकेट बिरेंद्र कुमार, प्रशिक्षक पूरन चंद पांडे द्वारा टैसल निर्माण,गांठों एवं बी पी 6 के बारे में विस्तार से बताया गया एवं रेंजर विंग में एल ओ सी विमला पंत, एल टी गाइड अंजली चंदोला, प्री ए एल टी गायत्री साहू एवं शांति उनियाल द्वारा रेंजर के नियम, प्रतिज्ञा, प्राथमिक चिकित्सा, राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में प्रादेशिक सचिव, भारत स्काउटस एवं गाइडस रविंद्र मोहन काला, शांतिकुंज स्काउटस से एल टी स्काउट सीताराम सिन्हा एवं अंतिम दिन उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रोफे आनंद सिंह उनियाल उपस्थित हुए।

प्रोफ़ेसर उनियाल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं आगामी जुलाई नए शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में रोवर एवं रेंजर इकाई को अनिवार्य रूप से प्रत्येक महाविद्यालय में खोला जाने की घोषणा भी की। अंत में स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट्स आर एस नेगी द्वारा सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।