Wednesday, October 15, 2025

समाचार

डिग्री कालेज मालदेवता का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ उद्घाटन

Screenshot 2024 03 14 20 32 28 943 Com.miui.gallery Edit

आज दिनांक 14 मार्च 2023 डिग्री कालेज मालदेवता का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत अस्थल के पंचायत घर में हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती आरती खन्ना जी ( ग्राम प्रधान अस्थल) व विषिष्ट अतिथि डॉ ज्योति खरे जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के सम्मानित प्राचार्य डॉ डी पी सिंह जी, समस्त प्राध्यापक गण, पूर्व महासंघ महासचिव उदित मौर्य, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष वंशिका जवाडी, छात्रसंघ महासचिव किरन कोठारी, कोषाध्यक्ष कनिष्का पाल, वि वि प्रतिनिधि मनीष रावत व समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author