January 30, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डीबीएस (पी.जी.) कॉलेज देहरादून की एनएसएस इकाई का 7 दिवसीय शिविर का शुभारंभ

डी. बी.एस (पी.जी.) कॉलेज देहरादून के रा.से.यो. इकाई-18 का 7 दिवसीय शिविर का आयोजन बाल भवन , तरला आमवाला , रायपुर में शुरू किया गया।

जिसका उद्धघाटन डॉ. अनिल वर्मा ( अध्यक्ष इंडियन रेड क्रोस सोसायटी) द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विद्युत बोस की उपस्थिति में हुआ ।

शिविर मे पूर्ण कमांडर हर्शलदीप सिंह व पूर्व हेड बॉय शरदप्रकाश उपस्थित रहे। यह शिविर 20-03-2023 से 26-03-2023 तक आयोजित होने वाला है ।

शिविर का संचालन कमांडर दीपांशु कोठारी व हेड बॉय आशीष रावत द्वारा किया जा रहा है।कैम्प के पहले दिन स्वयंसेवियों ने शिविर के उद्देश्यो को सम्पूर्ण करने के लिए शपथ ली तथा स्वयंसेवको द्वारा शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

About The Author