January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डी०बी०एस०(पी० जी०)कॉलेज: शिविर के पांचवे दिन राजभाषा निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

डी० बी० एस० (पी० जी०) कॉलेज की रा० से० यो० द्वारा बाल भवन आमवाला मे आयोजित 7 दिवसीय शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवियों आंगनबाड़ी जाकर के बच्चों को वर्णमाला व अक्षरों का ज्ञान दिया ।

जिसके पश्चात बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ मिलकर राजभाषा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस उपलक्ष पर प्राचार्य वी सी पांडेय अकाउंटेंट वीरेंद्र जी तथा सैक्षिक सत्र में फर्स्ट एड संबंधित जानकारी दी गई व अपने अनुभव को स्वयंसेवियों तक साझा किया गया

इस उपलक्ष पर डॉ ऋतु सिंह ( मेडिकल ऑफिसर ) , मनोज चंद्र जोशी जी , अरवीन कौर (साइकोलॉजिस्ट), डॉ रूपेश त्यागी ( फिजिक्स एच ओ डी) , डॉ अजय श्रीवास्तव,डॉ विन्देश द्विवेदी , एवम कार्यक्रम अधिकारी विद्युत बोस उपस्थित थे ।

अपने अनुभव को स्वयंसेवियों तक साझा किया गया इस उपलक्ष पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ विद्युत बोस , डॉ विन्देश द्विवेदी आदि मौजूद थे तथा सायं के समय स्वयंसेवको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

About The Author

You may have missed