डी० बी० एस० (पी० जी०) कॉलेज की रा० से० यो० द्वारा बाल भवन आमवाला मे आयोजित 7 दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने बाल भवन परिसर मे श्रमदान किया।
इसके अलावा शैक्षिक सत्र मे मुख्य अतिथि डॉ अनुराधा ( नैदानिक मनोविज्ञानी, एन ० टी ० सी ), श्री सौरभ ( नारकॉटिक्स अˈनॉनिमस् ), एवं श्री विवेक ( एल्कोहोलिक अˈनॉनिमस्) द्वारा तम्बाकू सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की एवं समाज को तम्बाकू से रहित और तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों से बचाने का प्रण लिया गया।
इस उपलक्ष पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ विधुत बोस, डॉ अरविन्द कुमार , डॉ विन्देश द्विवेदी, डॉ अटलबिहारी बाजपेयी आदि मोजूद थे। तथा सायं के समय स्वयंसेवको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।