Wednesday, October 15, 2025

समाचार

डी०बी०एस० महाविद्यालय के एनएसएस शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने किया श्रमदान

डी० बी० एस० (पी० जी०) कॉलेज की रा० से० यो० द्वारा बाल भवन आमवाला मे आयोजित 7 दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने बाल भवन परिसर मे श्रमदान किया।

इसके अलावा शैक्षिक सत्र मे मुख्य अतिथि डॉ अनुराधा ( नैदानिक ​​मनोविज्ञानी, एन ० टी ० सी ), श्री सौरभ ( नारकॉटिक्स अˈनॉनिमस्‌ ), एवं श्री विवेक ( एल्कोहोलिक अˈनॉनिमस्‌) द्वारा तम्बाकू सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की एवं समाज को तम्बाकू से रहित और तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों से बचाने का प्रण लिया गया।

इस उपलक्ष पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ विधुत बोस, डॉ अरविन्द कुमार , डॉ विन्देश द्विवेदी, डॉ अटलबिहारी बाजपेयी आदि मोजूद थे। तथा सायं के समय स्वयंसेवको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

About The Author