October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डॉ नेहा हाड़ौती, गौरव सम्मान से सम्मानित

न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के द्वारा सप्तम हाड़ौती गौरव सम्मान का आयोजन किया गया। इस सम्मान हेतु कुल 1049 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से हाड़ौती के चारों जिलों में से विभिन्न क्षेत्रों की 101 प्रतिभाओं का चयन कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कोटा जिले से डॉ. नेहा प्रधान सहायक व्याख्याता इतिहास, राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा का भी चयन किया गया। उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के क्षेत्र में जनजागरूकता कार्य करने पर हाड़ौती गौरव सम्मान 2025 प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि डॉ नेहा वर्ष 2005 से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। उन्होंने योग और आहार के माध्यम से कई लोगों के विभिन्न रोगों का उपचार किया है। इस अवसर पर उनके जीवनसाथी चन्द्रप्रकाश शर्मा और पुत्रियां दर्शिता और तनिक्षा ने शुभकामनाएं दीं।

About The Author