November 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज कागज़ के रीसाइक्लिंग एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक जागरूकता सेमिनार आयोजित

डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज, धनौरी में दिनांक 06 नवम्बर 2025 को कागज़ के रीसाइक्लिंग एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक जागरूकता सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार उपस्थित रहे।

सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रो. (डॉ.) विजय कुमार ने कागज़ के रीसाइक्लिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि—

रीसाइक्लिंग से पेड़ों की कटाई कम होती है एवं पर्यावरण संरक्षण संभव होता है।

इससे ऊर्जा की बचत होती है तथा वायु व जल प्रदूषण में कमी लाई जा सकती है।

एक टन पुराना काग़ज़ रीसायकल करने से लगभग 17 पेड़ बचाए जा सकते हैं।

रीसाइक्लिंग उद्योग आज स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज से डॉ. संजीव सैनी, श्री शावेज़, श्री मनोज पूरी, सुश्री रूबी सैनी, सुश्री स्वाति, सुश्री प्रीति, सुश्री साक्षी समेत अनेक शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और रोजगार संभावनाओं के प्रति जागरूक करना था, जो सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

About The Author