January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डॉ मुकेश कुमार, राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के प्राचार्य नियुक्त

आज दिनांक 3/11/2025 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल को स्थाई प्राचार्य मिल चुका है विगत 1 वर्ष से महाविद्यालय में प्राचार्य का स्थाई पद खाली था इस दौरान महाविद्यालय की वरिष्ठतम प्राध्यापिका डॉक्टर मंजू कोगियाल प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्य कर रही थी जिनका कार्य संतोषजनक रहा।

इस दौरान प्रभारी प्राचार्य ने समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से नए प्राचार्य का को पुष्पगुच्छ भेंटकर गर्म जोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।

डॉक्टर मुकेश कुमार राजकीय महाविद्यालय बनबसा जनपद चंपावत में संस्कृत विषय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे| विगत दिनों उत्तराखण्ड शासन के द्वारा की गई डीपीसी के पश्चात डॉ मुकेश कुमार को राजकीय .महाविद्यालय नैनबाग का प्राचार्य नियुक्त किया गया था।

इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के हित में सभी का सामूहिक निर्णय होगा महाविद्यालय में जो भी कार्य होंगे सभी के सहयोग से होंगे बिना प्राध्यापकों के सहयोग के तथा शिक्षणेतर कर्मचारियों के सहयोग के महाविद्यालय नहीं चल सकता और उन्होंने कहा कि मैं अपने इस नए महाविद्यालय के संपूर्ण परिवार का सहयोग महाविद्यालय के संचालन के लिए चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी की महाविद्यालय से संबंधित जो भी समस्या होगी मैं उसे निष्पादित करने की कोशिश करूंगा| साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की| इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष कुमारी काजल ने छात्र-छात्राओं की तरफ से नए प्राचार्य का स्वागत और अभिनंदन किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य मंजू कोगियाल, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर ब्रीश कुमार, परमानंद चौहान, संदीप कुमार और सहायक प्राध्यापक डॉक्टर दिनेशचंद्र डॉ मधुबाला जुवांठा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रेशमा बिष्ट, पुस्तकालय अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे|

About The Author