• 9 सितम्बर श्री भारतेंदु हरिश्चन्द्र जयंती महोत्सव समारोह में राजेन्द्र माहेश्वरी का सम्मान होगा …….

देवेंद्र सक्सेना, कोटा:  १६ सितम्बर १९६६ को जयपुर के कलाकार वैश्य परिवार में जन्में डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी सुगम संगीत के उच्च श्रेणी के आकाश वाणी कलाकार हैं।

आप लगभग 40 वर्ष से संगीत के क्षेत्र में सक्रिय हैं वर्तमान समय में राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में संगीत प्रोफेसर के पद आसीन हैं।

आपने इससे पूर्व जवाहर कला केन्द्र जयपुर में संगीत व नृत्य कार्यक्रम अधिकारी के रूप में उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं ।

आपने बाल्यावस्था से ही संगीत की शिक्षा श्री नारायण राॅव जी, पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन उस्ताद मोहम्मद हुसैन साहब के पिताजी उस्ताद अफजल हुसैन, पटियाला घराने के उस्ताद बाकर खान, संगीत मार्तण्ड पं. ब्रह्मानंद गोस्वामी जी के शिष्य बजरंग कुमार जी एवं उस्ताद हिदायत खान साहेब से प्राप्त की है।

चित्रकला में भी आप पारंगत हैं चित्रकला के गुर अपने पूज्य पिताजी श्री बृजमोहन गुप्ता, जयपुर से प्राप्त किए ।

आपने यूथ फेस्टिवल, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी सहित संगीत की कई राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

तथा कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में सहभागिता की , अनेकों संगीत समारोह में संगीत प्रस्तुति किया है।

नाभिकीय उर्जा केंद्र रावत भाटा सहित कई राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई है।

गीत भजन ग़ज़ल व पार्श्व संगीत के आप कुशल संगीतकार गायक हैं इनकी संगीत रचनाओं को आप यूट्यूब चैनल फैसबुक पर नियमित रूप से सुन कर आनंदित हो सकते हैं।

भारतेंदु समिति के संरक्षक श्रीमान राजेश कृष्ण बिरला जी अध्यक्ष श्रीमान हरिकृष्ण बिरला के मार्गदर्शन में में प्रतिवर्ष श्री हनुमान प्रसाद सक्सेना स्मृति अखिल भारतीय पुरस्कार, स्वर सुधा श्री सम्मान एवं साहित्य श्री सम्मान देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को प्रदान करते हैं

उल्लेखनीय है कि भारतेंदु हरिश्चन्द्र जयंती महोत्सव समारोह में अभी तक शास्त्रीय संगीत के क्षैत्र में श्रीमती संगीता सक्सेना, डाॅ मधु भट्ट तैलंग, सुगम भक्ति संगीत के क्षेत्र में डॉ 0 प्रेम भंडारी,श्री ओंकार पाटीदार, श्री गोविंद पाटिदार, डॉ 0 प्रो0 शिव नारायण, श्री हरेकृष्ण हरे, श्री योगेश गंधर्व, सुश्री रेखा राव, श्री राजीव मल्होत्रा वाद्य यंत्र सितार में प्रो 0 सुधा अग्रवाल, सह आचार्य श्रीमती प्रेरणा शर्मा आदि उल्लेखनीय है। आपके परिवार में आपकी धर्म पत्नि श्रीमती रेखा माहेश्वरी एवं पुत्री पूर्वा माहेश्वरी (सी.ए.) है।