राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी के प्राध्यापक डॉ0 रितुराज पंत उत्तराखंड के प्रतिष्ठित पुरस्कार टीचर ऑफ द ईयर-2023 से हुऐ सम्मानित।
उन्हें यह पुरस्कार देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव के दौरान अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन एवं पूर्व मुख्य सचिव सी0 रविशंकर द्वारा प्रदान किया गया।
स्क्रीनिंग एवं पुरस्कार चयन के लिए प्रख्यात वैज्ञानिक एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डी0एस0 रावत की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी का गठन किया गया था।
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है जिसे 2018 में प्रारंभ किया गया। उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड द्वारा इसमें सूबे के महाविद्यालयों के प्राध्यापकों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने इसे महाविद्यालय की उपलब्धि बताते हुऐ डॉ0 पंत को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पुरस्कार उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग एवं राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला बहुत ही प्रतिष्ठित पुरस्कर है।
डॉ0 पंत ने पुरस्कर के लिए आयोजकों एवं प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि युवा ही राष्ट्र का वर्तमान भी है और भविष्य भी। विद्यार्थियों का नवोन्मेषी विधियों से समग्र विकास पर ध्यान देना उनका मुख्य उद्देश्य है।
परम्परा ज्ञान के साथ ही कौशल विकास के लिए कार्य करते हुऐ राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिऐ रोजगार के अवसर एवं उनके समग्र विकास पर कार्य करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कौशल विकास हेतु छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त हो और महाविद्यालय से अन्यत्र छात्राओं का प्लेसमेंट हो इसपर वो कार्य कर रहे हैं। साथ ही वर्तमान में वो दो और अवधारणाओं को पेटेंट करवाने की ओर भी प्रयासरत हैं।