अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़, हरिद्वारः डोईवाला फ्लाईओवर दो कारों में हुई आमने-सामने की भयंकर टक्कर।

डोईवाला फ्लाईओवर पर अर्टिगा कार और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर . जानकारी के अनुसार अभी-अभी डोईवाला फ्लाईओवर पर गलत साइड से आती अर्टिगा कार सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई.

बताया जा रहा है कि अर्टिगा कार गलत साइड से आ रही थी और सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई ,टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारे काफी ग्रसित हो गई।

About The Author