राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्लब के संयुक्त तत्वाधान में तंबाकू मुक्त अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका विषय” तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव एवं निषेध के लिए उपाय” था कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य महोदय के संबोधन से हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि तंबाकू एक धीमा जहर है जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे-धीरे करके मौत के मुंह में धकेलता है ।लोग जाने अनजाने में तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं और समय के साथ-साथ इसके आदत के आदी हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने उपरोक्त विषय पर छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ 0विक्रम पवार एवं डॉ 0 विनीत कुमार ने भी उक्त विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं को जागरूक किया।
भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें सीता बी0एस0सी0 प्रथम वर्ष ,पिंकी कुडियाल बी0एस0सी0 प्रथम वर्ष एवं तनीषा डिमरी बी0एस0सी 0 प्रथम वर्ष ने प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ0 शैला जोशी एवं डॉ0 आलोक बिजल्वाण प्रतियोगिता के निर्णायक भूमिका में रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी कृष्णा डबराल ,एन0एस0एस0 समिति के सदस्य डॉ 0अशोक कुमार अग्रवाल डॉ0 बृजेश चौहान, डॉ0 खुशपाल , डॉ0 विनीत कुमार एवं डॉ0 दीपक धर्म सक्तु आदि उपस्थित रहे।