कोटा, राजस्थान: तारे स्कूल कोटा जंक्शन में 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के पवित्र संरक्षण में गायत्री शक्तिपीठ विज्ञान नगर कोटा की टोली द्वारा सम्पन्न हुआ,।

युग ऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ आचार्य श्रीराम शर्मा जी एवं पूज्य माता भगवती देवी जी के सूक्ष्म संरक्षण में टोली के सदस्यों ने मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण के लिए घर घर गायत्री यज्ञ पिता एवं गायत्री माता की स्थापना के लिए उपस्थित श्रध्दालुओं को प्रेरित किया ।

इस अवसर पर संगीत मय प्रज्ञा गीतों की प्रस्तुति से वातावरण भक्ति रस सराबोर हो गया।

गायत्री महिला मंडल कोटा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 250 परिजनों द्वारा विश्व कल्याण हेतु आहुति दी यज्ञ, यज्ञ मे पुंसवन संस्कार व जन्मदिन पर उज्ज्वल भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना की।

यज्ञ में प्रज्ञा मंडल सोगरिया , कोटा जंक्शन , रेल्वे कॉलोनी महिला मंडल, रिद्धि-सिद्धि नगर महिला मंडल, नव चेतना केंद्र कोटा जंक्शन के कर्मठ परिजनों का विशेष योगदान रहा। श्री के बी विजय एवं उनकी टीम द्वारा युग साहित्य स्टाल लगाया एवँ तारे स्कूल के स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा

इस अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्य परिजन श्री महेश मित्तल,श्री देवेंद्र सक्सेना, श्री राम भरोसे ,श्री मधुसूदन, आयूष विजय ,उमाशंकर ,कृष्ण बिहारी , तारे स्कूल संचालिका श्रीमती नैना तारे सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार ,तारे स्कूल के सदस्य उपस्थित थे ।

About The Author