उत्तराखंड: पुलिस विभाग मे तैनात एक दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई। वह उधमसिंहनगर के थाना पुलभट्टा मे तैनात थे। उनकी मौत की खबर सुन विभाग मे शोक की लहर दौड़ पड़ी।

प्रदेश पुलिस मुखिया अभिनव कुमार सहित पुलिस महकमे ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस विभाग से बड़ी दुःखद घटना सामने आयी है।

वह पौड़ी जिले के गांव नैणी थाना पट्टी लंगूर के रहने वाले थे। और थाना पुलभट्टा मे तैनात अ0उ0नि0 सुरेश पसबोला जो थाना परिसर मे स्थित बैरक मे निवास करते थे, प्रातः समय लगभग 08.15 बजे नित्यक्रम करने के पश्चात स्नान करते हेतु थाना परिसर मे स्थित टंकी के पास मौजूद थे, एंव कपडे व जूते धुलाई के पश्चात जूतो के सुखाने हेतु पास मे स्थित दीवार पर रख रहे थे ।

इसी दौरान उसी दीवार से सटे हुए लोहे का सोलर लाईट पोल लगा हुआ है जिस पर प्रकाश व्यवस्था हेतु मरकरी लाईट आदि लगायी गयी है बारिश होने के कारण उक्त पोल पर विधुत करन्ट फैल गया था एंव अ0उ0नि0 सुरेश पसबोला के पोल मे फैले करन्ट की चपेट मे आ जाने से घायल होने के कारण मौके पर गिर गये।

मौके पर थाने मे नियुक्त हे0का0 अशरफ खान व का0 चारू पन्त द्वारा उक्त उ0नि0 को उठाने की कोशिश की गयी तो उन्हे भी करन्ट महसूस हुआ ।

मौके पर अन्य कर्मचारी गण हे0का0 212 धरमवीर सिह, हे0का0320 गोविन्द चन्द,का01308 दीपक विष्ट, भी मौजूद आये जिनके द्वारा लकडी की मदद से उनको करन्ट की चपेट से अलग कर उपचार हेतु मौके से उठाकर सरकारी वाहनUK07GA-4774 मे रखा गया, व मौके पर थानाध्यक्ष रविन्द्र सिह विष्ट,उ0नि0 धीरज वर्मा, मय चालक प्रवीण कुमार केकिच्छा को समय 08.20 बजे पर भेजा गया घटना के सम्बन्ध मे उच्चाधिकारी को भी अवगत कराया गया।

समय 08.30 बजे सरकारी अस्पताल किच्छा पहुँचने पर चिकित्सको द्वारा अ0उ0नि0 सुरेश पसबोला को प्रथम उपचार दिया गया, अ0उ0नि0 के स्वास्थ्य मे कोई सुधार न पाने पर उन्हे तत्काल सरकारी अस्पताल किच्छा से एम्बुलेन्स की सहायता से गौतम अस्पताल लालपुर ले जाया गया।

जहाँ पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी किच्छा भी उपस्थित, मौके से ही अ0उ0नि0 सुरेश पसबोला के परिजनो को घटना क्रम की सूचना दी गयी ,गौतम अस्पताल द्वारा अ0उ0नि0 सुरेश पसबोला को मृत घोषित किया गया।

प्रदेश पुलिस मुखिया अभिनव कुमार सहित पुलिस महकमे ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की है।