Friday, October 17, 2025

समाचार

दर्दनाक हादसा: देहरादून में खाई में गिरी बस, अब तक 11 की मौत

देहरादून: देहरादून के विकासनगर में आज दर्दनाक हादसा हुआ। विकासनगर के पास बुल्हाड़ बायला रोड पर एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है।

जबकि 15 लोगों के मारे जाने की बात भी सामने आ रही है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी ग्रामीण एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। चकराता के एसडीएम ने बताया है कि हादसे के बाद पुलिस और एसडीआएफ की टीमें पहुंचीं।

पुलिस का मानना है कि हादसे के पीछे ओवरलोडिंग एक वजह हो सकती है। बस छोटी थी, जिसमें 25 लोग सवार थे। वहीं इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताते हुए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

About The Author