मिजोरम में एक बड़ी घटना हुई है। यहां के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के बाद 17 मजदूरों की मौत हो गई। घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है क्योंकि बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे। घटना आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर सुबह लगभग 10 बजे हुई।

सभी मजदूर पुल का काम कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएमआरएफ से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर पर अपनी पोस्ट में लिखा कि इस घटना से बहुत दुखी हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची ने बताया कि रेलवे अधिकारियों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और राहत-बचाव कार्य जारी है।