नवल टाइम्स न्यूज़: बीते रोज दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में आयोजित National Environment Youth parliament (NEYP) 2024 के तत्वाधान में संप्रेषण प्रतियोगिता संपन्न हुई।

प्रतियोगिता में इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की दो छात्राओं दर्शिता साह एम. ए. तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी एवं हिमानी गोस्वामी बीकॉम ऑनर्स पंचम सेमेस्टर ने प्रतिभाग किया।

दर्शिता शाह का चयन NEYP के द्वितीय चरण (राज्य स्तरीय) संप्रेषण प्रतियोगिता हेतु हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों ने दर्शिता साह की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके अगले चरण में चयन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।

About The Author