दिल्ली मे हिंदू संगठनों ने समुदाय पर हो रहे हमलों के खिलाफ शनिवार को संकल्प मार्च निकाला, जिसमें शामिल लोगों ने तिरंगा लहराते हुए जय श्री राम के नारे लगाए। संकल्प मार्च मंडी हाउस इलाके से शुरू होकर जंतर-मंतर पर खत्म हुआ। इस संकल्प मार्च कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प एवं हनुमान चालीसा पाठ से हुआ
ये मार्च विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, हिन्दू संगठनों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बाराखंभा रोड, फिरोज शाह रोड, टॉल्स्टॉय मार्ग, जनपथ, संसद मार्ग, पटेल चौक समेत कई जगहों पर यातायात की विशेष व्यवस्थाएँ कर रखीं थी, ताकि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
हिन्दू संगठनों का ये मार्च मंडी हाउस से शुरू हुआ और जंतर-मंतर पर जाकर खत्म हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू भगवा झंडा लेकर भजन गाते हुए चलते रहे।
उदयपुर जैसी हत्याओं के विरोध में हिन्दुओं की एकजुटता ने ये संकेत दिया कि अब हिन्दू समुदाय देश विरोधी ताकतों के हमलों पर मूक दर्शक बनकर नहीं बैठेगा और कानूनी सीमा के दायरे में रहकर इसका तगड़ा विरोध करेगा। रैली के दौरान लोग तिरंगा लहराते रहे।
- कार्यक्रम का समय सुबह 10 बजे था लेकिन 9 बजे ही मार्च के प्रारंभ का स्थान मंडी हाउस भगवामय हो गया था और भारत माता की जय के जयकारों से गूंज उठा था
- जब मार्च में आगे चलने वाली टुकड़ी मंडी हाउस से चलकर जंतर मंतर तक पहुंच चुकी थी लेकिन तब भी 5 किलोमीटर दूर ITO तक पूरी सड़क भगवा झंडा लिए लोगों से पटी हुई थी ।
- इस संकल्प मार्च में 1.50 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। कनॉट प्लेस से लेकर आईटीओ तक की सेंट्रल दिल्ली की सभी सड़कें राम भक्तों के सैलाब से भगवा ही दिखाई दे रही थीं।
- इस संकल्प मार्च में 700 से ज्यादा सामाजिक व धार्मिक संगठनों की भागीदारी रही ।
- इस मार्च में समाज के सभी जाति बिरादरियों की सहभागिता रही तथा उनके प्रमुखों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
- कार्यक्रम में अनुसूचित जाति से जुड़े हुए संगठनों,सिक्ख समाज के भी कई प्रमुख लोग उपस्थित थे
- संकल्प मार्च में दिल्ली के 100 से अधिक प्रमुख संतों की उपस्थिति रही
- इस मार्च में वरिष्ठ सेवानिवृत प्रशासनिक तथा वरिष्ठ सेवानिवृत सैन्य अधिकारी भी बड़ी संख्या में पहुंचे और मार्च का नेतृत्व किया
- इस संकल्प मार्च में युवा एवं महिलाओं की भारी भागीदारी रही
- संकल्प मार्च में आए लोगों की 5 किलोमीटर तक लंबी लाइन थी लेकिन फिर भी यह मार्च अपने तय रूट पर अनुशासित व शांतिपूर्ण तरीके से चला
- पूरे संकल्प मार्च में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा आकाश गुंजायमान रहा ।