January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

दिल्ली से अपहरण कर किशोरी को हरिद्वार लाने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार:  दिल्ली से अपहरण कर किशोरी को हरिद्वार लाने वाले शख्स को जीआरपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस को दोनों रेलवे स्टेशन परिसर हरिद्वार पर संदिग्ध हालत में बैठे मिले थे।

जीआरपी पुलिस के मुताबिक रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर जीआरपी पुलिसकर्मी रूटीन चैकिंग पर थे। इसी दौरान पुलिसकर्मियों को एक संदिग्ध व्यक्ति एक कम उम्र की लड़की के साथ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उक्त व्यक्ति से थाने लाकर जब सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वह लड़की को उसके घर से बहला फुसलाकर कर लाया है।

जबकि उक्त व्यक्ति पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है। मामले में पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि थाना जाफराबाद दिल्ली में इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज है।

मामला सामने आते ही पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा और उन्हें सारी जानकारी दी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस व किशोरी के परिजन हरिद्वार पहुंचे। जहां किशोरी को आवश्यक कार्यवाही के बाद उनके सुपुर्द कर दिया गया।

साथ ही जीआरपी पुलिस ने किशोरी को भगा कर लाने वाले आरोपी शख्स को भी दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।

About The Author