वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में स्नातकोत्तर विज्ञान वर्ग भौतिकी विज्ञान विभाग के दो छात्र, दिव्यांशु नौटियाल एवं सत्येंद्र मोहन शर्मा ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें दिव्यांशु नौटियाल ने सीएसआइआर (कॉउन्सिल ऑफ सीइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च) यूजीसी नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) जेआरएफ – रैंकिंग 267 एवं गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग)2022 – रैंकिंग 507 पाकर उत्तीर्ण की।
वहीं सत्येंद्र मोहन शर्मा ने जेईएसटी (जॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट) 2021 की परीक्षा रैंकिंग 276 एवं गेट 2022 की परीक्षा रैंकिंग 1660 पाकर उत्तीर्ण की।
महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल ने दोनों छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं समस्त छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने एवं उत्तीर्ण करने हेतु संदेश दिया, साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य के प्रति चिंतित होना एवं भविष्य के निर्धारण हेतु समय-समय पर प्राध्यापक वर्ग से संपर्क करके प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने हेतु तैयारी करने पर अपने विचार रखें।
भौतिक विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉ विनोद सिंह रावत एवं सहायक आचार्य डॉ योगेश भट्ट ने दिव्यांशु एवं सत्येंद्र को शुभकामनाएं दी एवं भौतिकी विज्ञान विभाग के समस्त छात्र छात्राओं को ऐसे ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु प्रेरणात्मक संदेश भी दिए।
डॉ विनोद रावत ने पूर्व विभाग प्रभारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी, वर्तमान में प्राचार्य, रुद्रप्रयाग महाविद्यालय को भी श्रेय दिया, और बताया कि उनके संरक्षण में छात्र छात्राओं ने तैयारी कर अपने भविष्य को सुरक्षित किया है ।