December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

दुःखद: ज्वालापुर के व्यापारी सुमित अरोरा (एवरग्रीन स्टेशनर्स) का निधन

Screenshot 2023 10 23 10 32 50 775 Com.facebook.katana Edit

हरिद्वार: ज्वालापुर सेंट मैरी स्कूल के सामने स्थित एवरग्रीन स्टेशनर के सुमित अरोड़ा के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ जानकारी के अनुसार सुमित कुमार का बीमारी के चलते बीती रात कैलाश हॉस्पिटल में स्वर्गवास हो गया।

बता दें कि सुमित जो मृदभाषी होने के साथ-साथ व्यवहार कुशल और अपने अच्छे व्यवहार के कारण लोगों में जाने जाते हैं।

नव दुर्गा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि ढींगरा तथा शहर व्यापार मंडल के महामंत्री विक्की तनेजा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सुमित बहुत ही व्यवहार कुशल युवा व्यापरी थे उनके अचानक चले जाना एक अविश्वसनीय घटना है, इस  इस दुख को व्यक्त करने के शब्द ही नहीं है।

ज्वालापुर गोल गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी सुमित की इस आकस्मिक कम उम्र में निधन पर पूरे क्षेत्र में और व्यापार जगत में शोक की लहर छा गई ।

वहीं नवल टाइम्स न्यूज़ भी इस दुखद क्षण में ईश्वर से प्रार्थना करता है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस विकट दुख की स्थिति में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

About The Author