October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

दुखद: प्लॉट में भरे पानी में डूबने से डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची की मौत

हरिद्वार:  तालाब में डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौके के बाद लोगों को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने मोहल्ले में जमा जल निकासी के स्थायी समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार रूड़की के कृष्णा नगर के गली नंबर बीस निवासी डॉ मयमित की करीब डेढ़ साल की बच्ची किरधा खेलते-खेलते लापता हो गई। काफी देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

तभी पास पड़े खाली पड़े प्लॉट पर उनकी नजर गई तो बच्ची के कपड़े उन्हें पानी में तैरते दिखाई दिए। उन्होंने बाहर निकाला तो बच्ची बेसुध हालत में थी। आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुचे, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

बच्ची की मौत के बाद परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कृष्णा नगर में पानी की निकासी न होने के कारण खाली प्लाटों में पानी भरा रहता है, जिसके कारण बीमारियां तो पनपती हैं, इसके साथ इस प्रकार के हादसे का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी निकासी का स्थाई समाधान होना चाहिए।

About The Author