November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

देवप्रयाग विशेष शिविर के पंचम दिवस में स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पंचम दिवस में स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान की एक रैली कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दिनेश कुमार के निर्देशन में शिविर स्थल से पालीसैण से होते हुए मुनेठ गांव तक निकाली गई, मुनेठ गांव के प्राकृतिक जल स्रोत पर साफ सफाई की गई

तत्पश्चात स्यमसेवियों ने गांव का भ्रमण कर जनता को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवियों ने ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों को पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु अधिक से अधिक फलदार, छायादार वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया।

बौद्धिक सत्र में डॉ० मो० आदिल ने स्वयंसेवियों को वर्तमान समय में होने वाले साइबर क्राइम जैसे हनी ट्रैप इत्यादि धोकाधडी से बचने के लिए विस्तृत जानकारी दी साथ ही सभी युवाओं को अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ भविष्य की किसी भी प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त होने पर तुरंत सूचित करने पर जोर दिया, साथ ही डॉ० कृष्ण चंद्र ने बच्चों को समाज के समर्पण एवं सेवाभाव करने के लिए प्रेरित किया।

About The Author