हरिद्वार: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर तहसील परिसर में स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर 40 पूर्व सैनिकों और सैनिक परिवारों के सदस्यों ने भाग लिया, कार्यक्रम की शुरूवात ध्वजा रोहण से हुई जिसे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, विंग कमाण्डर (डा०) सरिता पंवार (अ०प्रा०) ने सम्पन्न किया।
झंडा फहराने के पश्चात उपस्थित सभी ने गर्व के साथ राष्ट्रगान गाया। इसके उपरांत विंग कमांडर सरिता पंवार (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुये पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की साथ ही सैनिक पुनर्वास संस्था की लाभकारी योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव साझा कियें और पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ ऐसे कायक्रमों की उपयोगिता पर चर्चा की।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने कहा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्रार्थमिकता है। जनपद स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों के माध्यम से हर समस्या का उचित और शीघ्र निवारण सुनिश्चित किया जायेगा।
वहीं आगे का कार्यक्रम ई 49-50 इंडस्ट्रियल एरिया, बहादरबाद में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। जिसमे सभी पूर्व सैनिको ने गणतंत्र दिवस पर अपने अपने विचार प्रकट किये तथा नन्हे मुन्ने बच्चो ने रंगा रंग प्रस्तुति दी।
समिति में जुड़े नये सदस्यों को समिति का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद सक्लानी जी ने समिति कि नीतिओ को विस्तार पूर्वक बताया।
सचिव श्री विजय शंकर चौबे जी ने समिति का विस्तार कैसे हो और अधिक मजबूत बनाने को सभी सदस्यों से आग्रह किया। समिति के वार्षिक कैलेंडर भी वितरित किये गये।
समिति के कोषाध्यक्ष श्री योगेंद्र पुरोहित जी ने समिति के आय व्यय के बारे में जानकारी प्रदान की। भोजन के पश्चात गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का समापन हुआ।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बी एस शर्मा, जितेंद्र अस्वाल, वी डी शर्मा, कोमल सिंह राठौर, ऋतु राज, महावीर सिंह बिष्ट, देवेंद्र थापा, ओम प्रकाश थापा,मुकेश गुप्ता, मुकेश चंदोलीय,बलबीर सिंह, आनंद सिंह, सुरेश थापा, रणवीर सिंह, विपिन जोशी, अरविंद शुक्ला, आदि उपस्थित रहे।