शिवसेना किसान मोर्चा जिला कार्यालय कटारपुर पर शिवसेना के कट्टर हिंदूवादी नेता आदरणीय श्री आनंद दिघे जी की जयंती के अवसर पर शिव सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

शिवसेना किसान मोर्चा जिला कार्यालय पर शनिवार 27 जनवरी को शिवसेना के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित हुए सभी आनंद दिघे जी की जयंती के अवसर पर आनंद दिघे जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड श्री देवेंद्र प्रजापति जी भी उपस्थित रहे देवेंद्र प्रजापति ने आनंद दिघे जी के विषय में बताते हुए कहा कि आनंद दिघे जी महाराष्ट्र सरकार में भूचाल लाने वाले और महाराष्ट्र के 20 वे मुख्यमंत्री आदरणीय श्री एकनाथ शिंदे जी के गुरु माने जाते हैं धर्मवीर के नाम से लोकप्रिय एक वरिष्ठ नेता और शिवसेना के ठाणे जिला इकाई प्रमुख थे।

उन्होंने ठाणे क्षेत्र के कई युवा राजनेताओं जैसे एकनाथ शिंदे रविंद्र पाठक और राजन विचारे का मार्गदर्शन किया आनंद दिघे जी एक भारतीय राजनेता थे जो महाराष्ट्र के शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नेता के तौर पर जाने जाते हैं दिघे जी ने लगभग 18 वर्ष की उम्र में ही राजनीति में कदम रखा था ।

आनंद दिघे जी ज्यादातर अपना समय हिंदुत्व की लड़ाई और समाज सेवा में व्यतीत किया करते थे आनंद दिघे जी जब तक जीवित रहे ठाणे जिला में दूसरा कोई और साहब नहीं हुआ बालासाहेब ठाकरे जी के बाद उनके नाम के अलावा किसी भी राजनेता के नाम के आगे साहब शब्द का प्रयोग नहीं हुआ।

महाराष्ट्र के कलवा शहर में एक अस्पताल का नाम उनके नाम धर्मवीर आनंद दिघे हृदय रोग उपचार केंद्र रखा गया है।

पुष्पांजलि देने वालों में मुख्य रूप से उपस्थित किसान मोर्चा जिला प्रमुख नूतन उपाध्याय जिला प्रमुख हरिद्वार लाखन सिंह, प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर राठौर गौशाला प्रभारी नेमचंद सैनी प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह प्रदेश सह सचिव मुकेश उपाध्याय ग्राम प्रमुख टांडा मझादा राजू राठौड़ प्रशांत प्रजापति शिवम मेहता अभिषेक रोहिल्ला निशांत प्रजापति अजय कश्यप सतीश अभय यादव उज्जवल गर्ग आर्यन शर्मा मनीष पाल सैनी निक्की राठौड़ अभिषेक कश्यप मलकीत राठौर निकिल राठोर मोहित सुमित सोमपाल पप्पू प्रमोद आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।