देहरादून,  31-5-24 : आज शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे देहरादून के राँझावाला वार्ड स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप के जंगलों में भयानक आग फैल गई।

 

आग की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय कार्यकर्ता उदित मौर्य ने इसकी सूचना वन विभाग एवं दमकल विभाग को दी।

जिसके बाद दमकल विभाग ने नेचर्स बडी NGO एवं टोय फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रात करीब 11 बजे आग पर पूर्णतः काबू पा लिया।

About The Author