आज दिनांक 16 फरवरी 2024 को समय करीब 10:15 बजे सूचना मिली कि नारकोटा से कुछ पहले रोडवेज बस UK07PA 2852 अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे।

जानकारी करने पर सवारियों व तथा बस कंडक्टर से पूछताछ कर पता चला कि रोडवेज बस द्वाराहाट से देहरादून आ रही थी,

जिसमें करीब 30-35 सवारियां बैठी हुई थी मौके पर सवारियों को सुरक्षित निकलवा कर अन्य वाहनों से यथा स्थान भेजा जा रहा है।

About The Author