दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर का मामला सामने आया है, आमने-सामने की टक्कर से दोनों ट्रकों में आग लग गई। देखते ही देखते एक ट्रक जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार दो ट्रक में आपस में जोरदार भीड़ंत हुई और आग लग गई।
मामला यूपी के बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र के नई सड़क चौराहे का है। इस चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। वहीं पास में पेट्रोल पंप होने के चलते वहां पर हड़कंप का माहौल बन गया।
आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. एक ट्रक जलकर राख हो चुका था. जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. पूरी घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद वहां यातायात व्यवस्था को बहाल किया गया. क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया. जिसके बाद सड़क फिर से चालू हुई।


More Stories
हरिद्वार: धनौरी पी. जी. कॉलेज, धनौरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया