आज दिनांक 25 अगस्त 2023 को इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर वाणिज्य महिला महाविद्यालय हल्द्वानी (नैनीताल) में NAAC प्रत्यायन के दूसरे दिन naac प्रत्यायन समिति द्वारा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न समितियों के संयोजकों से समिति की रूपरेखा , कार्य ,भविष्य – योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

इसके पश्चात् प्रत्यायन समिति द्वारा महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ बैठक कर वार्ता की गई। इसके साथ ही NAAC प्रत्यायन समिति द्वारा ” नमामि गंगे पत्रिका ” का विमोचन भी किया गया।

अंत में NAAC प्रत्यायन समिति द्वारा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों के साथ ‘एग्जिट मीटिंग ’ में महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

दो दिवसीय नैक विजिट के बाद पीयर टीम ने प्राचार्य को रिपोर्ट सौंपी ।

आज NAAC प्रत्यायन के दूसरे व अंतिम दिन प्राचार्य प्रो शशि पुरोहित सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवम शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।