- छात्राओं ने अपशिष्ट वस्तुओं से बनाए अनूठे क्राफ्ट, रचनात्मकता और नवाचार का प्रदर्शन
हरिद्वार: धनोरी स्थित धनोरी पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग द्वारा “अपशिष्ट से उत्कृष्ट” थीम पर आधारित क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बी.ए. द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपशिष्ट वस्तुओं का उपयोग कर सुंदर एवं उपयोगी क्राफ्ट तैयार किए।
कार्यक्रम की संयोजिका एवं विभाग प्रभारी डॉ. प्रियंका कुमारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं की रचनात्मकता को विकसित करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। उन्होंने कहा कि अपशिष्ट पुनः उपयोग (रिसाइक्लिंग) की यह प्रक्रिया न केवल नवाचार को प्रोत्साहित करती है, बल्कि सतत विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रतियोगिता में डॉ. अलका सैनी, डॉ. सुनीता पासवान, डॉ. राखी बालियान एवं डॉ. नीलम सैनी निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्राओं के प्रस्तुत किए गए क्राफ्ट का कलात्मकता, उपयोगिता, नवीनता और अपशिष्ट वस्तुओं के पुनः उपयोग के आधार पर मूल्यांकन किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं इस प्रकार हैं:
प्रथम स्थान – खुशनुमा राव
द्वितीय स्थान – आलिया खान
तृतीय स्थान – सुकन्या
सांत्वना पुरस्कार – स्वाति
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार एवं सचिव आदेश सैनी जी ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं की सृजनात्मक क्षमता में वृद्धि होती है और वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति अधिक संवेदनशील बनती हैं। उन्होंने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में इस तरह के और आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।
इस आयोजन ने छात्राओं को अपशिष्ट वस्तुओं के पुनः उपयोग की महत्ता समझाने के साथ-साथ उनमें रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भावना विकसित की। कार्यक्रम में प्रयोगशाला सहायक रंजीता एवं उपनल कर्मचारी पारुल उपस्थित रहे