धनोरी, हरिद्वार ,4 मार्च 2025: धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी (हरिद्वार) महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार के नेतृत्व में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित “विकसित भारत, विकसित उत्तराखंड” मेगा प्रदर्शनी में दिनांक 4 मार्च 2025 को नेहरू स्टेडियम, रुड़की में प्रतिभाग किया।

इस शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान, नवाचार, तकनीकी विकास एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ना था, जिससे वे आधुनिक शोध, नई तकनीकों एवं देश की प्रगति से अवगत हो सकें।

इस कार्यक्रम में धनोरी पी.जी. कॉलेज के डॉ. प्रियंका शर्मा एवं डॉ. अमरदीप संयोजक की भूमिका में रहे। साथ ही, सुश्री मोनिका रानी एवं श्री अंकित कोहली जी ने इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया।

प्रदर्शनी के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्टॉलों पर जाकर विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कृषि, पर्यावरण, शिक्षा एवं उद्यमिता से संबंधित नवीन जानकारियां प्राप्त कीं। उन्होंने आधुनिक शोध कार्यों और भारत की विकास यात्रा से जुड़ी नवीन परियोजनाओं को भी करीब से देखा और समझा।

इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें नवाचार व तकनीकी उन्नति की दिशा में प्रेरित किया।

महाविद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करने का आश्वासन दिया।

About The Author