December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धनौरी पीजी कॉलेज, हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

1 मई 2025:  हरिद्वार आज धनौरी पीजी कॉलेज, हरिद्वार के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारों, सामाजिक न्याय और उनके योगदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।

छात्रों ने मजदूरों के हक़ और अधिकारों पर गहन विचार-विमर्श किया, जिसमें न्यूनतम मजदूरी, कार्यस्थल सुरक्षा, और असंगठित क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया ।

श्रमिकों के ऐतिहासिक संघर्षों और वर्तमान चुनौतियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने श्रमिकों के सम्मान और उनके अधिकारों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया ।

अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा ने मंच संचालन करते हुए “मजदूरों की आर्थिक भूमिका और सामाजिक न्याय” विषय पर व्याख्यान दिया।

प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने प्रथम, संदीप ने द्वितीय, तथा अजय और नवीन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेताओं को प्राचार्य डॉ. विजय कुमार द्वारा पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. बलविंदर कौर, डॉ. रीना मिश्रा , डॉ. मीनाक्षी सैनी, और डॉ. अमर दीप ने प्रतिभागियों के भाषणों की गुणवत्ता, विषय-वस्तु और प्रस्तुति कौशल का मूल्यांकन किया।

डॉ. विजय कुमार ने अपने समापन भाषण में कहा: “मजदूर दिवस केवल एक प्रतीकात्मक दिवस नहीं, बल्कि समाज में श्रमिकों के योगदान को स्मरण करने और उनके संघर्षों को समझने का अवसर है। हमारा कर्तव्य है कि हम उनके प्रति संवेदनशील बनें और न्यायपूर्ण व्यवस्था के लिए प्रयास करें।”

इस आयोजन में छात्रों को श्रमिक वर्ग के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया।

About The Author