हरिद्वार:  महाविद्यालय धनौरी पी.जी कॉलेज धनौरी के छात्र/ छात्राओं ने उत्तराखंड विज्ञान और अनुसंधान केंद्र(USERC) द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र/छात्रा सुरभि, धर्मेश रोहिला, आलोक पंनवार, पवन कुमार ने (USERC) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय दो भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमो में प्रतिभाग किया।

जिसके लिए महाविद्यालय के सचिव श्री आदेश कुमार व प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार ने छात्रों को बधाई दी। कार्यक्रम में छात्रों को प्रयोगात्मक ज्ञान व कौशल विकास के लिए उत्कृष्ट अवसर प्रदान किए गए। इसमें छात्रों ने नई तकनीक को और विचारों को सीखा जो उनके भविष्य के करियर में मददगार साबित होंगे।

छात्रों ने इस प्रशिक्षण को बेहद लाभदायक व प्रेरणादायक बताया। छात्र कल्याण समिति इस तरह के कार्यक्रमो में छात्रों की भागीदारी को प्रोत्साहित करता है।

छात्र कल्याण समिति की प्रभारी डॉक्टर प्रियंका त्यागी ने उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान केंद्र के प्रति आभार व्यक्त किया ।

जिन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित किया व हमारे छात्रों को इसमें शामिल होने का अवसर प्रदान किया।

About The Author