हरिद्वार, धनौरी, 16 सितम्बर 2025: धनौरी पी.जी. कॉलेज में आज एंटी ड्रग सेल के तत्वावधान में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विजय कुमार द्वारा किया गया। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कॉलेज में संपन्न हुई।
इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एंटी ड्रग सेल की प्रभारी डॉ. प्रियांका कुमारी (मलिक) तथा सदस्य डॉ. विश्वजीत, डॉ. रूचि शर्मा, श्री अंकित कोहली एवं डॉ. रोमा की सक्रिय सहभागिता से रैली सफल रही। हाथों में तख्तियाँ और नारे लगाते हुए प्रतिभागियों ने समाज को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।
प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से जोड़ती हैं और नशा मुक्ति के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण बनाती हैं।
रैली के माध्यम से नशा मुक्त समाज की आवश्यकता और युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के संदेश दिए गए। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नशा मुक्ति और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम हैं।