हरिद्वार: जनपद हरिद्वार स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 16 जनवरी, 2024 को रिसर्च एंड इनोवेशन समिति, धनौरी पी.जी. कॉलेज और आईआईटी मद्रास (चेन्नई) के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (एनपीटीइएल) लोकल चैप्टर अवेयरनेस ई-वर्कशॉप को आयोजित
किया गया। कार्यक्रम में सुश्री भारती, परिचालन प्रमुख, एनपीटीइएल आईआईटी मद्रास के द्वारा एनपीटीइएल के विभिन्न कोर्स, विषयवस्तु, उनकी उपयोगिता और सर्टिफिकेट प्रोग्राम संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन और अतिथियों का स्वागत सहायक आचार्य डॉ. प्रियंका त्यागी, रसायन विज्ञान और एसपीओसी ऑफ एनपीटीइएल लोकल चैप्टर के द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में धनौरी पी.जी. कॉलेज में छात्र-छात्राओं हेतु उपलब्ध समस्त शैक्षणिक सुविधाओं सहित कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय पृथ्वी सिंह विकसित और कॉलेज सचिव श्री आदेश कुमार जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के विषय में बताया।
वर्कशॉप के सफल संचालन में रिसर्च एंड इनोवेशन समिति के सदस्यों में डॉ. प्रियंका मलिक, डॉ. रुचि शर्मा, डॉ. पुष्पा और डॉ. विनोद चंद्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया जिसमें समस्त सहायक आचार्यों सहित अनेकों छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अलका सैनी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। समस्त प्रतिभागियों को एनपीटीइएल के द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया।