उत्तराखंड, हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में कल दिनांक 6 नवम्बर 2025 कोसिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक चित्रकला प्रतियोगिता (Painting Competition) का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को त्याग, बलिदान और धार्मिक सहिष्णुता जैसे महान मूल्यों से जोड़ना था। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी तूलिकाओं और रंगों के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, उनके निस्वार्थ बलिदान और उनके सार्वभौमिक संदेशों को कैनवास पर उतारकर उन्हें कलात्मक एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का निरीक्षण स्वयं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार ने कहा, “गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान हमें सिखाता है कि सत्य, धर्म और मानव मूल्यों की रक्षा के लिए हमें बड़े से बड़ा त्याग करने को भी तत्पर रहना चाहिए।
उनका जीवन धार्मिक सहिष्णुता और निस्वार्थ सेवा का सर्वोच्च आदर्श है। हमें उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर अपनी कला और रचनात्मकता के माध्यम से देश और समाज की एकता व अखंडता को मजबूत करना होगा।”
चित्रकला प्रतियोगिता के सफल संचालन में महाविद्यालय की सहायक आचार्या डॉ. रोमा, डॉ. किरन तथा श्री अंकित कोहली का विशेष योगदान रहा। उन्होंने पूरी लगन और समर्पण के साथ कार्यक्रम के नियमन, मूल्यांकन, और सुचारू व्यवस्थापन का कार्य संभाला।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के प्रबल भाव के साथ किया गया, जिसने उपस्थित सभी लोगों को गुरु तेग बहादुर जी के महान विचारों पर गहराई से मनन करने के लिए प्रेरित किया।


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार