November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धनौरी पी. जी. कॉलेज में नवागंतुकों के लिए फ्रेशर पार्टी का सफल आयोजन

धनौरी पी. जी. कॉलेज में वनस्पति विज्ञान (Botany) के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विविध गतिविधियों के माध्यम से अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं।

कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ, जहाँ वरिष्ठ छात्रों ने नवागंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

मंच संचालन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी रचनात्मकता, समन्वय और प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हैं तथा सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों के माध्यम से वे अपने भविष्य के लिए बहुआयामी कौशल विकसित कर पाते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास का संचार करते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।

इस अवसर पर विभाग की प्रभारी डॉ. प्रीति राठौर ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विभाग सदैव छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से छात्रों को टीमवर्क, अनुशासन और सृजनशीलता के महत्व से अवगत कराया।

कार्यक्रम में ‘एंटी रैगिंग सेल’ प्रभारी डॉ. अलका सैनी, मुख्य अनुशासक डॉ. संदीप कुमार सहित वनस्पति विज्ञान विभाग के सदस्य — डॉ. हरीश रावत, डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. आकाश, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार तथा डॉ. श्वेता त्यागी — उपस्थित रहे।

अंत में विभाग की ओर से सभी प्रतिभागियों और आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक एवं छात्र-केंद्रित कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही गई।

About The Author