हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के धनौरी पी.जी. कॉलेज में आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 को स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन करके राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी का आयोजन अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अमित भगत और डॉ. बलविंदर कौर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अलका सैनी रही।
इस अवसर पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा किये गए महत्वपूर्ण कार्यों के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि भारत को स्वतंत्र और अखण्ड बनाये रखने में अपना अमूल्य योगदान दिया है।
डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि हमें लौह पुरुष जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने संकल्पों को पूर्ण करने हरसंभव प्रयास करना चाहिए। डॉ. प्रियंका और डॉ. सुनीता ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवनी और उनके द्वारा किये गए महत्वपूर्ण आंदोलनों के विषय में ज्ञानवर्धक बातें बताई।
कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता छात्रों में आशीष कश्यप (परास्नातक) को प्रथम, अंशिका (स्नातक) को द्वितीय, पारस (स्नातक) को तृतीय, तथा अंजलि और आयुष को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया तो वहीं स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता में शिवानी (स्नातक) को प्रथम, सोनम (स्नातक) को द्वितीय, नेहा (स्नातक) को तृतीय एवं काजल (स्नातक) और अजय (स्नातक) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. बलविंदर कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. संदीप, डॉ. सुशील, डॉ. राखी बालियान, डॉ. प्रियंका मलिक, डॉ. प्रियंका त्यागी, डॉ. पुष्पा, सुश्री कृष्णन विष्ट, डॉ. रुचि, डॉ. किरण, डॉ. गुड्डी चमोली, डॉ. कल्पना भट्ट, डॉ. गौरव मिश्र, डॉ. करिश्मा तोमर, सुश्री मोनिका रानी, डॉ. विजय, डॉ. वरुण, डॉ. रविशेखर सहित अन्य सहायक आचार्यगण एवं बड़ी संख्या में छात्र और छात्रायें उपस्थित रहे।