January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धनौरी पी.जी. कॉलेज में महिलाओं की स्वास्थ्य-जागरूकता हेतु माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में महिलाओं की स्वास्थ्य-जागरूकता को समर्पित समावेशी माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम ग्राम्य विकास संस्थान के सहयोग से हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट, देहरादून से आई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के शुभारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार ने सभी आगंतुकों, विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का हार्दिक स्वागत एवं संबोधन किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना समय की आवश्यकता है तथा ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. निया (MBBS, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, हिमालयन हॉस्पिटल) ने मासिक धर्म से संबंधित स्वास्थ्य पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म चक्र में अत्यधिक रक्तस्राव, अत्यधिक दर्द या अनियमितता को अनदेखा नहीं करना चाहिए एवं आवश्यकता अनुसार चिकित्सक की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि गलत स्वच्छता पद्धतियाँ संक्रमण का कारण बन सकती हैं, इसलिए स्वच्छता उत्पादों का सही उपयोग, सुरक्षित आदतें और नियमित स्वास्थ्य जांच अत्यंत आवश्यक हैं।

इस अवसर पर पवनदीप कौर (RDI कोऑर्डिनेटर) द्वारा विज्ञान एवं योग के समन्वय पर जानकारी दी गई। श्रीमती लीला उनियाल (फील्ड कोऑर्डिनेटर, ग्राम्य विकास संस्थान) एवं श्रीमती तन्नु (फील्ड सुपरवाइज़र) ने समुदाय जागरूकता से जुड़ी जानकारी साझा की।

साथ ही हिमालयन हॉस्पिटल के विद्यार्थियों तुषार और गरिमा द्वारा डिप ब्रीदिंग एवं स्वास्थ्यकर श्वसन तकनीकों का प्रदर्शन कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम के समापन पर डॉ. अलका सैनी ने सभी स्वास्थ्य विशेषज्ञों, उपस्थित महिलाओं, छात्राओं एवं आयोजन टीम का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री मोनिका रानी द्वारा किया गया।

About The Author

You may have missed