धनौरी,05 जनवरी 2026 : धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को स्वर्गीय डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह एवं पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वर्गीय डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित जी की प्रतिमा का अनावरण डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज परिसर में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय (डॉ.) कल्पना सैनी (सांसद, राज्यसभा) रहीं।
इस अवसर पर श्रीमती अनीता सैनी, श्री ईशांत सैनी, श्रीमती नेहा सैनी, डॉ. ईवांशु सैनी, श्रीमती पियल सैनी, श्री सौरभ सैनी सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अपने संबोधन में डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि स्वर्गीय डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित जी शिक्षा, सेवा एवं संस्कारों के प्रतीक थे। उनकी प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा प्रदान करती रहेगी।
वहीं महाविद्यालय के सचिव श्री आदेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वर्गीय डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित जी का संपूर्ण जीवन शिक्षा के विकास एवं समाजसेवा को समर्पित रहा। उनके विचारों एवं आदर्शों को संस्थान की गतिविधियों के माध्यम से आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों एवं समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएँ एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में महाविद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन