हरिद्वार: जिला स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 7 दिसंबर, 2023 को दो दिवसीय (6-7 दिसंबर) नेशनल सेंसिटाएजेशन कम ट्रेनिंग प्रोग्राम के द्वितीय दिवस एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया।
द्वितीय दिवस पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुमन पाल सिरोही जी के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. अलका सैनी के द्वारा भिन्न-भिन्न सत्रों के मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सुमन पाल सिरोही जी ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम के द्वारा शिक्षा में नवाचार को अपनाने और नैक की कार्यप्रणाली अवगत होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. बबिता अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय रही।
इन्होंने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के कार्यप्रणाली और महत्व के विषय में बताया। दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. सुधीर, एसोसिएट प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय रहे। इन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा का भारत में विकास विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम संयोजक डॉ. अलका सैनी, कार्यक्रम सह संयोजक डॉ. प्रियंका एवं डॉ. सुनीता पासवान सहित आयोजन समिति को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अर्पित सिंह, डॉ. किरण एवं सुश्री मोनिका रानी ने महती भूमिका प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशील और डॉ. मोनिका वत्स के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्यों में डॉ. संदीप कुमार, डॉ. सीमा, डॉ. राखी बालियान, डॉ. पुष्पा, डॉ. कृष्णन, डॉ. वरुण, डॉ. कल्पना भट्ट, डॉ. राहुल, डॉ. रोमा, डॉ. मोनिका मित्तल, डॉ. प्रीति राठौर, डॉ. अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. नीलम सैनी, डॉ. रवि शेखर, डॉ. अंकित कोहली, अंजलि सैनी, डॉ. मीनाक्षी सैनी इत्यादि उपस्थित रहे।