हरिद्वार : उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी, हरिद्वार में मनाई गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की विभिन्न इकाइयों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, स्वच्छता अभियान तथा विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “राज्य स्थापना दिवस हम सभी के लिए अपने प्रदेश की संस्कृति, विकास और ऐतिहासिक धरोहर पर गर्व व्यक्त करने का अवसर है। विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक उत्तरदायित्व और राज्य के प्रति अपने योगदान का भाव विकसित करना चाहिए।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी डॉ. अंकुर नेहरा ने की। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी सैनी का विशेष सहयोग रहा तथा डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. किरण, डॉ. प्रियंका कुमारी (मलिक) ,डॉ. संदीप कुमार, डॉ. रुचि शर्मा एवं डॉ. राखी बालियान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी स्वयंसेवकों एवं अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


More Stories
महानगर कांग्रेस ने लगाया हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता पर बिहार चुनाव में मतदान करने का आरोप
महाविद्यालय हल्द्वानी में वन्देमातरम् पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन