नवल टाइम्स न्यूज़, नरेन्द्र नगर: धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में स्वंयसेवियों ने चलाया स्वच्छता एवं पौधारोपण अभियान I(NSS volunteers of Dharmanand Uniyal government Colleg carried out cleanliness and plantation drive)

इस अभियान में महविद्यालय प्रांगण और एन.एस.एस वाटिका मे कार्य क्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व मे स्वच्छता और पौधारोपण अभियान चलाया जिसका शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना ही शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है ।

इस उद्देश्य की पूर्ति मे महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मील का पत्थर साबित हो रही है I विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के भाव को लेकर महाविद्यालय परिसर मे स्वंयसेवियों द्वारा स्वच्छता एवं पौधारोपण कार्य किया गया जिसमे परिसर के साथ साथ एन.एस.एस वाटिका मे विभिन्न औषधीय, फल एव फूलदार पौधे रोपित किए गए I

इस कार्यक्रम मे एन.एस.एस के स्वंयसेवियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार द्वारा प्रेरणा प्रेरणास्पद उद्बोधन देकर छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया, साथ ही कहा कि पौधारोपण जीवनदान के समान है I

जिस प्रकार एक व्यक्ति का जीवन बचाने के लिए किया गया कार्य जीवनदान माना जाता है ठीक उसी प्रकार पौधारोपण सम्पूर्ण मानवता के लिए उठाया गया कदम है I इससे न सिर्फ वर्तमान पीढ़ी को लाभ मिलेगा अपितु आने वाली पीढ़िया भी लाभान्वित होगी I

कार्यक्रम में समस्त स्टाफ के साथ साथ सभी स्वंयसेवी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे I कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ हुआ I