Wednesday, September 17, 2025

समाचार

नंदलाल जोशी बने राज्य निगम कर्मचारी महासंघ, उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री

Img 20241105 Wa0016

हरिद्वार : आज दिनांक 05.11.2024 को राज्य निगम कर्मचारी महासंघ, उत्तराखण्ड प्रदेश की पूर्व निर्धारित बैठक 32-राजपुर रोड़, देहरादून, निकट दिलाराम चौक स्थित जलकल कार्यालय में आयोजित की गयी।

जिसमें मांगपत्र पर चर्चा उपरान्त पदाधिकारियों द्वारा शासन से वार्ता न होने पर रोष व्यक्त किया गया तथा अपेक्षा की गयी कि शीघ्र ही एक नोटिस मांग पत्र के सम्बन्ध में शासन को प्रेषित किया जायेगा।

बैठक में महामंत्री श्री ललित शर्मा जी तथा कार्यकारी अध्यक्ष, श्री रमेशचन्द नेगी द्वारा अपना त्यागपत्र प्रस्तुत किया गया, जिसे अध्यक्ष जी द्वारा स्वीकार करते हुये सर्वसम्मति से राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री हेतु श्री नंदलाल जोशी जी को मनोनीत किया गया है।

Img 20241105 Wa0015

 

श्री नंदलाल जोशी जी द्वारा अपने सम्बोधन में पूर्ण निष्ठा एवं लगन से कर्मचारी हितों में कार्य करने का आश्वासन दिया गया।

श्री सूर्य प्रकाश राणाकोटी, प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समस्त पदाधिकारियों तथा सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वह कर्मचारी हित में राज्य निगम कर्मचारी महासंघ की सफलता हेतु निरन्तर कर्मचारियों को महासंघ में जुड़ने हेतु प्रेरित करेंगे।

Img 20241105 Wa0017

बैठक में श्री गजेन्द्र कपिल, श्री रमेश नेगी, श्री अजयकान्त शर्मा, श्री रविनन्दन, श्री गुरमीत सिंह, श्री नाम बहादुर, श्री सतेन्द्र कुमार, श्री विनोद कुमार वर्मा, श्री प्रेम सिंह चौहान, श्री दाताराम रयाल, श्री डी०डी० बलोनी, श्री फतेह सिंह नेगी, श्री अशोक शर्मा, श्री दलीप रावत, श्री विपिन उनियाल, श्री जैनुल अंसारी, श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान, श्री बालेश, श्री राजीव खुल्वे, श्री हरि सिंह, श्री विनीत शर्मा,श्री ललित, श्री आदेश कुमार, श्री सुधीर कुमार, श्री वी०पी० बहुगुणा, श्री देवेन्द्र शर्मा, श्री नरेश कुमार, श्री विरेन्द्र सिंह सजवाण, श्री विकम सिह रावत, श्री दिनेश कुमार, श्री घनश्याम रवि, श्रीमती आशा बिष्ट, श्रीमती प्रियंका प्रकाश, श्रीमती कंचन कौशिक, श्रीमती अमिता नेगी  जैनुअल् सनम, अविनिश, आदेश आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

 




 

 

Second law of motion

 

Third law of motion

About The Author